‘झारखंड में मिला भाजपा को मुंहतोड़ जवाब’
झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. नई सरकार के विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त कर लेने पर राजद ने खुशी जाहिर करते हुए झारखंड की गठबंधन सरकार को बधाई दी है. विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े जबकि विरोध में मात्र 29 हीं वोट डाले गए.
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करनेवालों को भरपूर जवाब मिल गया है.केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड सरकार को अस्थिर करने की जो साजिश रची वह नाकाम हो चुकी है. झारखंड में सरकार बनाने के लिए ईडी जैसी जांच एजेंसी की मदद के बाद भी भाजपा अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकी. चंपई सरकार के गठन के साथ हीं भाजपा द्वारा तरह-तरह के अफवाहें फैलाई गईं जो निराधार साबित हुई.
उन्होंने कहा कि देश मे जबसे भाजपा की सरकार आई है वह जहां भी इनकी सरकार नहीं है उन प्रदेशों में जांच एजेंसियों की मदद के साथ हीं जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त कर उस सरकार को अस्थिर करने की साजिश करती रही है. इसके अनेक उदाहरण मौजूद हैं, लेकिन झारखंड में इनकी दाल नहीं गली.
नफरत और घृणा की राजनीति करने वाली और केंद्रीय एजेंसियों की मदद लेकर अस्थिरता फैलाने वाली भाजपा की सरकार को हर जगह से अब मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. यह जब-जब साजिश करेंगे उनकी साजिश इसी प्रकार विफल की जाएगी.
pncb