चलती ट्रेन से थूकने के दौरान गिरा फौजी

By om prakash pandey May 5, 2018

फौजी साथियों ने ट्रेन रोक ट्रेन में चढ़ाया तो आरा GRP ने दिखाया अपना स्पीडी एक्शन

आरा.5 मई. ट्रेन में यात्रा करने के दौरान दानापुर रेल मंडल के रधुनाथपुर के पास चलती ट्रेन से आर्मी जवान गिर गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य सेना के जवानों द्वारा ट्रेन के वेक्यूम कर जख्मी जवान को उठाकर पुनः ट्रेन के माध्यम से आरा रेलवे स्टेशन पर उतार जीआरपी के मदद से आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.




जहां से उसे दानापुर स्थित आर्मी अस्पताल ले जाया गया. इस संदर्भ में बताया जाता है कि आर्मी का जवान एलके सनगनम हवलदार पद पर जम्मू में पोस्टेड है, जो दिल्ली से असम ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन द्वारा असम जा रहे थे. चलती ट्रेन में गेट पर थूकना चाहा लेकिन अचानक वह ट्रेन से नीचे गिर गया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर लहूलुहान हो गया. इस घटना के बाद जैसे ही आर्मी बोगी में सफर कर रहे रहे अन्य जवानों को इसकी जानकारी हुई, वैसे ही उन्होंने ट्रेन वैक्युम कर ट्रेन को रोक दी. जिसके बाद जख्मी जवान को उठाकर ट्रेन में चढ़ाया गया. इसके बाद ट्रेन जैसे ही आरा रेलवे स्टेशन पर रुकी वैसे ही  इसकी जानकारी जीआरपी के पुलिसकर्मियों को दी. GRP ने तत्परता दिखाते हुए जख्मी जवान को  GRP पुलिसकर्मियों के मदद से  उसे सदर अस्पताल पहुचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आर्मी अस्पताल दानपुर भेज दिया.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post