चलते….चलते ही….. चला गया

By om prakash pandey Oct 11, 2019

गडहनी. गडहनी थाना क्षेत्र के बगवाँ रिमझिम लाइन होटल मे काम करने वाले एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक होटल से काम करके वापस घर लौट रहा था इसी बीच बगवाँ युनियन बैंक के समीप पीपल वृक्ष के पास गिर पडा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा गडहनी थाना को दी गई।सूचना मिलते ही गडहनी थानाध्यक्ष मोहम्मद साजिद हुसैन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम हेतु आरा सदर भेज दिया।थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मृतक गडहनी ब्लॉक रोड निवासी दिनेश कुमार उर्फ सिंघानिया है जो रिमझिम होटल बगवाँ मे काम करता था।समाचार लिखे जाने तक मृत्यु का कारण पता नही चल पाया है हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि हार्टअटैक के कारण मृत्यु हुई है।मृतक की पत्नी गडहनी थाना मे रसोइया का काम करती है।परिजनों द्वारा शव का अन्तःपरीक्षण नही कराया गया।शव को पुलिस से परिजनों को सौंप दिया।




खाकी पर उठा सवाल,क्यों नही कराया अत्यंत परीक्षण,न दर्ज किया केस

गड़हनी।
स्थानीय थाना अंतर्गत बँगवा के समीप गड़हनी ब्लॉक रोड के स्थानीय निवासी दिनेश कुमार उर्फ सिंघानिया जो कि होटल का कामगार में से एक था,उसकी मृत्यु हो जाने पर बँगवा में शव पाया गया लेकिन स्थानीय थाना में शव मिलने का कोई साक्ष्य नही हैं।पुलिस ने न ही केस दर्ज की और न अत्यंत परीक्षण कराई वैसे में आम जन की सुरक्षा की दावेदारी करने वाले खांकि पहने उन पुलिसकर्मियों पर सवाल उठता हैं जो सारा काम काज में एक्टिव हैं लेकिन साक्ष्य रखना मुनासिब नही समझते।

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post