छात्रों ने मध्य विद्यालय में ताला जड़ की नारेबाजी

By om prakash pandey Feb 6, 2018

विद्यालय शिक्षा समिति के गठन से नाराज है छात्र
मेन्यू के हिसाब से नही मिलता है बच्चो को खाना

गड़हनी, 6 फरवरी. विद्यालय शिक्षा समिति के गठन एवं विद्यालय की व्यवस्था से नाराज छात्र-छात्राओं ने सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालबांध में ताला जड़ प्रधानाध्यापक के विरोध में नारेबाजी की. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि 25 दिसंबर 2017 को ही विद्यालय शिक्षा समिति का गठन सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में हो चुकी है इसके बावजूद भी सीआरसीसी नवी अंजुम द्वारा समिति को मान्य नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि शिक्षा समिति का गठन हो जाने से विद्यालय की लचर व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है. वही छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि विद्यालय में मेनू के हिसाब से खाना नहीं बनता है. रसोईया धनवारतो देवी ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक कभी भी छात्र के हिसाब से राशन नहीं देते हैं वही इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र सिंह ने सभी आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ग्रामीणों की जो भी शिकायत है मैं उसे दूर करने का प्रयास करूंगा. साथ ही एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति के गठन से संबंधित कागजात को सीआरसीसी को भेजा जा चुका हूं. शिक्षा समिति का गठन हो चुका है ग्रामीण मुकुल राय की पहल पर विद्यालय का ताला खुला एवं पठन पाठन कार्य प्रारम्भ हुआ.




गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post