Breaking

पटना में क्या किया रविशंकर प्रसाद ने

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | केन्द्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के एमपी रविशंकर प्रसाद सोमवार को पटना में बारिश रुकने के बाद अचानक पहुंचे. पटना में कथित रूप से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को जानने के लिए उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया, अधिकारियों से बात की और जल निकासी की व्यवस्था का मुआयना किया.

पटना आने के बाद वे नागेश्वर कॉलोनी स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि आज उन्होंने जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बात करके फरक्का बाँध के सारे गेट को खोलने पर बात की. इसपर मंत्री शेखावत ने उन्हें बताया कि फरक्का बांध के सारे गेट खोल दिए गए हैं ताकि गंगा नदी का जल स्तर कम हो. रविशंकर ने आगे बताया कि वे पटना में सभी सम्बन्धित अधिकारियों से बात की है और उन्हें बताया गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. बिजली की समस्या पर उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट या एलेक्ट्रोक्युशन से लोगों को बचाने के लिए बिजली काट दी गई है. सुनिए उन्होंने पत्रकारों से और क्या क्या कहा.




By Nikhil

Related Post