कटिहार एसपी का सेंट्रल डेपुटेशन रद्द, मामला हर्ष फायरिंग का

By Nikhil May 2, 2018

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | अभी-अभी एडीजी (हेडक्वाटर) एसके सिंघल ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि कटिहार एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की सीबीआई, दिल्ली में पदस्थापन रद्द कर दिया गया है. यह बड़ी कार्यवाई विभाग द्वारा मंगलवार को कटिहार में हुए फेयरवेल पार्टी के दौरान जैन द्वारा हर्ष फायरिंग करने के कारण किया गया है. जैसा कहा जा रहा था कि सार्वजनिक समारोह में “हर्ष फायरिंग” करते कैमरे में कैद होने पर एसपी की प्रतिनियुक्ति का मामला अधर में लटक सकता है तथा शासन स्तर से कार्रवाई भी हो सकती है. सिंघल ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और चाहे कोई भी हो, ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.

हर्ष फायरिंग करते हुए कटिहार के एसपी सिद्धार्थ जैन

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भारत में “हर्ष फायरिंग” पर प्रतिबन्ध लगा रखा है क्योंकि शादी-ब्याह समेत कई सार्वजनिक समारोहों में “हर्ष फायरिंग” के दौरान हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके एसपी की ओर से खुद कानून तोड़े जाने पर लोग चौंक रहे थे.




 

 

 

 

 

 

पहले प्रकाशित खबर की विडियो देखें.

By Nikhil

Related Post