पश्चिम बंगाल में उचित, उपयुक्त और संविधानिक कदम उठाएगा केंद्र – गुरु प्रकाश

By pnc Aug 21, 2024

मेडिकल छात्रा अनाचार पर राहुल की चुप्पी सियासी अवसरवादिता




संजय मिश्र,दरभंगा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. टीएमसी सरकार के संरक्षण में गुंडे महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं. ममता सरकार के निर्मम शासन में बेटी अनाचारियों के भेंट चढ़ रही हैं. उक्त बातें दरभंगा सर्किट हाउस में बीजेपी जिला अध्यक्ष जीबछ सहनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुए प्रेस वार्ता में गुरु प्रकाश ने कही.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में लोकतंत्र को कुचल कर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे डॉक्टरों की आवाज को कुचलने के लिए टीएमसी के गुंडो ने उन पर हमला किया.

गुरु प्रकाश ने कहा कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान नहीं बचा है. ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति में महिलाओं का सम्मान खतरे में है. कहां गई मां और संवेदनशीलता? परिजनों को शव का एक्सेस तक नहीं मिला. पश्चिम बंगाल की निरंकुश सरकार में निर्भया – 2 दोहराया गया है. संदेशखली में एस सी महिलाएं लगातार निशाने पर हैं.

उन्होंने हैरानी व्यक्त की कि कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या पर सोनिया, राहुल, प्रियंका, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और इंडी गठबंधन के अन्य बड़े नेता ममता बनर्जी के खिलाफ चुप्पी साधे हैं. यह राजनीतिक अवसरवादिता है और तुष्टिकरण की राजनीति का समर्थन है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर देश भर में उबाल है और उनकी पार्टी का स्वर देशवासियों की भावना के साथ है. गुरु प्रकाश ने कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्र उचित, उपयुक्त और संविधानिक कदम उठाएगा. आर्टिकल 356 के तहत किसी एक्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसी बात को दुहरा दिया.

प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दानिश इकबाल मौजूद रहे. उनके अलावा बीजेपी के जिला महामंत्री अंकुर गुप्ता, जिला मंत्री कन्हैया पासवान, नरेश राम, ध्रुव मंडल, तनवीर हसन, संतोष पोद्दार, आशेश्वर पासवान, मीरा देवी, शिव शंकर शाह उपस्थित रहे.

By pnc

Related Post