अमन के साथ सद्भाव बढ़ाना ही इस्लाम का उद्देश्य

By pnc Oct 23, 2016

सेंटर फॉर पीस एंड आब्जेक्टिव स्टडीज ने मानव सेवा विभाग की शुरुआत की 

लोगों की मदद के लिए संगठन सदैव तत्पर – आफताब 




अमन और भाईचारे के साथ समाज में सद्भाव का माहौल बनाये रखना ही इस्लाम का उद्देश्य हैं. समाज के हर तबके में आपसी भाईचारे को बढ़ाना और प्रगाढ़ करने के लिए पिछले 14 सालों से सेंटर फॉर पीस एंड आब्जेक्टिव स्टडीज संगठन बिहार और राज्य से बाहर विभिन्न जिलों में समाज सेवा का  काम करता आ रहा है. आज के वर्तमान माहौल में इस्लाम  की सही व्याख्या आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है तभी समाज के सभी वर्ग के लोग विकास और तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकते हैं. उक्त बातें महतवाना मुहल्ला में सेंटर फॉर पीस एंड आब्जेक्टिव स्टडीज के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन आफताब आलम ने कही.

unnamed-8

उन्होंने कहा की गरीब मजलूम तबके के लोगों की मदद के लिए यह संगठन सदैव तत्पर है . उन्होंने ख़ुशी जाहिर की की आज से इस संगठन ने अपने नए विभाग “मानव सेवा विभाग” का शुभारम्भ किया है. संगठन के अध्यक्ष अबुल हकम मुहम्मद दानयल ने स्पष्ट किया की इस विभाग की शुरुआत दस हजार से की जा रही है. इस वर्ष ठंड के मौसम में पांच सौ कम्बल समाज के सभी समुदाय के गरीब तबके के बीच वितरण किया जाएगा. संगठन के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की धार्मिक सद्भाव , शांतिपूर्ण संस्कृति और अमन इस्लाम की सही शिक्षा है. कार्यक्रम को अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एम एस हक , अधिवक्ता मो इमरान गनी समेत अन्य बुद्धिजीवियों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन मो शकील अख्तर ने किया.

By pnc

Related Post