रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों के गाेन लिखने वाले मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रसून जोशी को पहलाज निहलानी की जगह नया अध्यक्ष बनाया गया है.
प्रसून जोशी
दरअसल पहलाज निहलानी लंबे समय से अपने फैसलों के कारण विवादों में घिरे थे. बता दें कि फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने दो साल पहले 2015 में सेंसर बोर्ड का कामकाज संभाला था और उनका कार्यकाल 2018 तक था. लेकिन एक साल पहले ही उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है. शुरू से ही वे अपने कामकाज करने के तरीके से लगातार विवादों में रहे हैं.
उनके फैसलों के कारण बॉलीवुड से लगातार विरोध होता रहा. सबसे बड़ा बवाल फिल्म उड़ता पंजाब की रिलीज़ से पहले हुआ. कई बार बॉलीवुड के लोगों ने इस बात का आरोप लगाया कि पहलाज निहलानी तानाशाही भरे फैसले लेते हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को सेंसर सर्टिफिकेट देने से मना करने के कारण भी उनका जमकर विरोध हुआ था. बाद में फिल्म के निर्माताओं ने अपीलेट ट्रिब्यूनल में जा कर फिल्म को पास करवाया. पहलाज निहलानी को हटाए जाने का बॉलीवुड में स्वागत किया जा रहा है.
पहलाज निहलानी