तुलसी जयंती पर समारोह का आयोजन




आध्यात्म चिंतन मंडल की ओर से कार्यक्रम आयोजन

तुलसी साहित्य की पृष्ठभूमि में संस्कृत और अन्य विषयों की चर्चा

सहार प्रखंड के अंधारी ग्राम में तुलसी जयंती समारोह सह संस्कृत दिवस का आयोजन

तुलसीदास की जीवनी, रामचरितमानस के सामाजिक तत्व और रामचरितमानस में संस्कृत की पृष्ठभूमि पर चर्चा

सहार प्रखंड के अंधारी ग्राम में तुलसी जयंती समारोह सह संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया .इस आयोजन में आध्यात्म चिंतन मंडल सहार अऔर रामचरितमानस मंडल तरारी प्रखंडों के धार्मिक सामाजिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आए लोगों ने तुलसीदास की जीवनी, रामचरितमानस के सामाजिक तत्व और रामचरितमानस में संस्कृत की पृष्ठभूमि पर चर्चा की.

मुख्य रूप से समारोह को कुछ विद्वानों ने ऑनलाइन भी संबोधित किया जिसमें भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ विजय प्रकाश शर्मा, हिंदी के साहित्यकार निलय उपाध्याय और कृषि विज्ञान केंद्र भोजपुर के प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने तुलसी साहित्य की पृष्ठभूमि में संस्कृत और अन्य विषयों की चर्चा की .

कार्यक्रम को रामचरितमानस मंडल के ओर से योगेंद्र चौबे ने संयोजित किया तो अध्यात्म चिंतन मंडल की ओर से अवधेश राय ने कार्यक्रम को संयोजित किया अन्य वक्ताओं में कृष्ण कुमार गिरी रामबरन दास  सहित अन्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए .आगत श्रोताओं वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया  कार्यक्रम आयोजक अधिवक्ता राजेंद्र पाठक ने .

PNCDESK

By pnc

Related Post