“नारीत्व का उत्सव” में बिहार के लोककलाओं की मिलेगी झलक : अनीता
24 से 30 दिसम्बर तक है आयोजित
24 से 30 दिसम्बर तक मुंबई के जहांगीर आर्ट गैलरी में “सेलेब्रेटिंग वोमेनहुड’ नामक बिहार के वरिष्ठ कलाकारों की समूह प्रदर्शनी आयोजित हो रही है. इस प्रदर्शनी में कुल छह महिला कलाकार शामिल हैं जिनमे राखी कुमारी , अनीता कुमारी, मीनाक्षी झा बनर्जी और संजू दास ये चार बिहार की हैं और शेष दो सोनिया और सोनाली गोवा और मध्यप्रदेश की हैं.
कलाप्रेमियों को इस प्रदर्शनी में शामिल चारों कलाकारों के काम में बिहार के लोककलाओं की झलक देखने को मिलेगी. पटना आर्ट कालेज की वर्तमान प्रिंसिपल राखी कुमारी और अनीता कुमारी आर्ट कालेज की प्रशिक्षित कलाकार हैं वहीँ संजू और मीनाक्षी झा बनर्जी पहले मिथिला पेंटिंग की चर्चित कलाकार रही हैं. इन चारों कलाकारों की आधुनिक शैली में रचित कलाकृतियों में स्त्रियों की मनोदशा और जीवन का चित्रण किया गया है .
बिहार की लोककलाओं को देश भर में गौरवान्वित करनेवाली ये महत्वपूर्ण प्रदर्शनी कही जा सकती है. प्रदर्शनी में सभी कलाकारों की तकरीबन दस दस कलाकृतियां प्रदर्शित होंगी . इस समूह प्रदर्शनी में सोनाली चौहान मूर्तिकार हैं और शेष सभी चित्रकार हैं.
PNCDESK