पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाईं है गुहार
पहले भी किया है जान से मारने की कोशिश
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक नागरिक ने दरभंगा के डीएम से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है. नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर जिस व्यक्ति पर सीसीए लगा है. व्यक्ति पुलिस की निगरानी में है .. उसने बेखौफ हो एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है.
पीड़ित का नाम कलाम है और वो जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मणिकौली ग्राम का रहने वाला है. डीएम को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे और उनके परिवार के सदस्य दहशत में जी रहे हैं.कहा गया है कि उनके जान – माल की सुरक्षा की जाए.धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम गुलाब हाफिज है और वो उसी थाना क्षेत्र के भगवतीपुर का रहने वाला है. कलाम ने बताया कि उसका आपराधिक इतिहास है.यही कारण है कि थानाध्यक्ष ने नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर उस पर सीसीए लगा दिया है.
कलाम ने कहा कि वे अपने काम से थाना गए थे. इसकी भनक लगने के बाद से गुलाब धमकी दे रहा है. सीसीए प्रशासनिक निर्णय होता है. इसका मुझसे क्या लेना देना. इलाके के लोग उस पर सीसीए लगने से राहत महसूस कर रहे हैं और थानाध्यक्ष को धन्यवाद दे रहे हैं. कलाम ने बताया कि पूर्व में गुलाब उस पर हमला कर चुका है.
संजय मिश्र,दरभंगा