CBSE की 12वीं कक्षा के नतीजों में इस केन्द्रीय विद्यालय ने सबको पछाड़ दिया है. हालांकि टॉपर्स के मामले में पटना के डीएवी स्कूल अव्वल साबित हुए हैं. टॉपर्स की बात करें तो बिहार में सुजल राज टॉपर रहे हैं. सुजल राज DAV बीएसईबी(पटना) के आर्ट्स के स्टूडेंट हैं जिन्हें 98.4 पर्सेंट मार्क्स मिले हैं.
साइंस में DPS के सिद्धांत प्रियम टॉप रहे हैं जिन्हें 98.2% मार्क्स मिले हैं. वही कॉमर्स में पटना के डीएवी ट्रांसपोर्ट नगर के उज्जवल सिंह को टॉप रैंक हासिल हुआ है. उज्जवल को 97.8% मार्क्स आए हैं. शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डीएवी में उज्ज्वल का सम्मान किया गया. स्कूल के प्राचार्य हरिकिशोर सिंह ने उज्ज्वल को मिठाई खिलाई और उसे शुभकामनाएं दीं.
प्राचार्य एच के सिंह ने बताया कि उज्जवल हमेशा से अपने क्लास में टॉप रहा है और वो निश्चित ही जिंदगी में काफी तरक्की करेगा. वहीं कॉमर्स टॉपर उज्ज्वल सिंह ने बताया कि सेल्फ स्टडी से उसे काफी मदद मिली. वो हर दिन 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी करता था. इसके साथ ही उज्ज्वल ने अपनी सफलता के लिए DAV स्कूल के प्रिंसिपल और सभी टीचर्स को धन्यवाद किया है.