सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी बच्चों में ख़ुशी




12वीं की परीक्षा में 87.33 प्रतिशत बच्चे पास

बिहार के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं‍ परीक्षा में शामिल हुए थे.

सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ

इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट नहीं होगी जारी

सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया है. बिहार के बड़ी संख्या मेंछात्रछात्राएं‍ परीक्षा मेंशामिल हुए थे. इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 87.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. बच्चों में काफी उत्साह सीबीएसई के द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होनेसेबच्चों मेंकाफी उत्साह देखनेको मिल रहा है. बड़ी संख्या में बच्चे अपने- अपने स्कूल भी पहुंच रहे हैं. हालांकि, बिहार के टॉपर के बारेमेंबारेमेंभी पूरी जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा हैकि जल्द की बिहार के टॉपर के साथ राज्य में पास परसेंट आदि की भी जानकारी मिलेगी. हालांकि, बताया जा रहा है कि देश में सबसे बेहतर परिणाम त्रिवेंद्रम रीजन का रहा. जहां का पास प्रतिशत 99.91 रहा है. इसके साथ ही, दिल्ली जोन का भी परिणाम बेहतर बताया जा रहा है.

पिछले साल का पास परसेंटेज 83.4 प्रतिशत रहा था. इस बार भी परीक्षा में बेटियों नेकमाल किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 है, जो लड़कों के पास प्रतिशत से 6 प्रतिशत सेज्यादा है. प्रतिकूल परिस्थितियों में छात्रों ने कड़ी मेहनत की है. बच्चे परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर देख सकतेहैं. इसके साथ ही, विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम डिजीलॉकर digilocker.gov.in मेंभी चेक कर सकतेहैं.

By pnc

Related Post