16 लाख स्टूडेंट में चार टॉपर के 499 मार्क्स
पटना, 29 मई. CBSE की 10वीं बोर्ड 2018 का परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण रहा. कई दिनों से रिजल्ट की आस लगाए छात्रों के सामने आज उनके परीक्षा का फल सामने आया. रिजल्ट के लिए सुबह से इंटरनेट पर अपने मार्क्स देखने की बेताबी छात्रों में थी. वैसे तो परीक्षा में छात्रों के सफल होने का प्रतिशत 86 प्रतिशत है. लेकिन इसमें गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, उत्तर प्रदेश की रिमझिम अग्रवाल और नंदिनी गर्ग और केरला की श्रीलक्ष्मी जी ने संयुक्त रुप से CBSE के 10th बोर्ड में टॉप किया है. कुल 500 अंकों में चारों छात्रों के 499 अंक है. बताते चले CBSE 10th बोर्ड में पूरे देश से 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिन्होंने देश में 4453 केंद्रों पर परीक्षाएं दी थी.
पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट