मीसा भारती के आवास पहुंची सीबीआई की टीम,लालू से पूछताछ शुरू




आज सीबीआई लालू यादव से नौकरी घोटाले के मामले में कर रही है पूछताछ

राबड़ी देवी से 4 घंटे हुए थे सोमवार को सवाल-जवाब

लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुआ था कथित घोटाला

हमारे यहां तो सीबीआई आती रहती है: राबड़ी देवी

नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई आज पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने के लिए सीबीआई के टीम मीसा भारती के आवास पहुँच गई है और अब लालू प्रसाद से पूछताछ शुरू हो गई है. लालू इस समय दिल्ली में हैं. उनका हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. इसके पहले सोमवार को सीबीआई बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी. सीबीआई ने राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे पूछताछ की थी. अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को तलब किया था और उन्होंने खुद सोमवार 6 मार्च को अपने आवास पर पूछताछ की तारीख तय की थी.

राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य भी हैं. सोमवार को करीब 4 घंटे बाद जब वह विधान परिषद जा रही थीं, तो पूछताछ को लेकर उनसे सवाल किया गया जिस पर वह भड़क गईं. राबड़ी देवी से पूछा गया था कि आपके घर सीबीआई आई थी. इस पर उन्होंने कहा कि  तो क्या करें. हमारे यहां तो सीबीआई आती रहती है. सीबीआई के पहुंचने पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ही मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा. आप बीजेपी के साथ रहेंगे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाएंगे. लेकिन हमें फर्क नहीं पड़ता. बिहार की जनता सब देख रही है.

PNCDESK

By pnc

Related Post