Breaking

CBI ने घोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का दर्ज किया केस

रेल मंत्री रहते लालू पर होटल आवंटन में गड़बड़ी के आरोप लगा है. इसे लेकर 5 जुलाई को CBI मे लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता, विजय कोचर, विनय कोचर और IRCTC के तत्कालीन MD पी के गोयल के खिलाफ 420, 120B के तहत मामला दर्ज किया है.




सीबीआई ने आज इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2006 में रेल मंत्री रहते लालू ने IRCTC के 2 होटलों को मेंटेनेंस के लिए 15 साल की लीज पर दिया था. इसके लिए जो टेंडर निकाल गया उसमें बदलाव करके एक खास पार्टी को फायदा पहुंचाया गया. विजय कोचर और विनय कोचर ने इसके एवज में पटना के सगुना मोड़ स्थित 3 एकड़ की बेशकीमती जमीन लालू फैमिली के नाम कर दी.

रांची स्थित BNR होटल                                                     भुवनेश्वर स्थित BNR होटल

मामला रांची स्थित BNR होटल, पुरी स्थित BNR होटल से जुड़ा है. वर्ष 2006 में इन होटलों को 15 साल के लिए लीज पर दिया गया. लेकिन इसके लिए जो टेंडर दिया गया उसमें जमकर गड़बड़ी की गई.

पटना के सगुना मोड़ स्थित लालू फैमिली की संपत्ति

इस टेंडर के एवज में लालू ने पटना के सगुना मोड़ स्थित करीब 3 एकड़ जमीन अपने परिवार के नाम लिखवा ली. इसी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है.

इस मामले में और जानकारी के लिए ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/bB6jRU

Related Post