बिहार में जातीय गणना पर लगाई अंतरिम रोक
पटना हाईकोर्ट ने लगाई जातीय गणना पर रोक
3 जुलाई को पटना हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि फिलहाल इस पर अंतरिम आदेश लगाई जाती है और इसका डाटा संरक्षित करने का आदेश भी जारी किया है. बता दें कि बिहार में राज्य सरकार की ओर से जातीय गणना कराई जा रही थी. अप्रैल से जातीय गणना का दूसरा चरण जारी था. सरकार ने 15 मई तक इस चरण को पूरा करने की अवधि तय की थी. इससे पहले ही गणना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. अब इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार सरकार ने भी सभी जिला पदाधिकारियों को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है.
pncb