बिहार में मालवाहक जहाज गंगा में डूबा, कई लोग लापता

झारखंड के साहेबगंज से आ रहा था मालवाहक जहाज

जहाज पर थे दर्जनों लोग सवार ,गोताखोरों की ली जा रही है मदद




गिट्टी लदे 18 ट्रक थे जहाज पर सवार ,10 लोगों की खोज जारी

कटिहार के मनिहारी में देर रात करीब पौने 12 बजे के आसपास एक बड़ा मालवाहक जहाज गंगा में डूब  गया . इस जहाज में गिट्टी से लदे 18 ट्रक सवार थे. कहा जा रहा है कि सभी ट्रक ओवरलोडेड थे. सूत्रों की माने तो झारखंड के साहेबगंज से निकले इस जहाज को 12 बजे के करीब मनिहारी घाट पहुंचना था. लेकिन मनिहारी पहुंचने से ठीक पहले ये जहाज गंगा में समा गया. किसी तरह इस हादसे में जान बचा कर निकले ट्रक के सहायक चालक ने बताया कि ओवरलोडेड ट्रक जहाज पर सवार ही था कि वो असंतुलित होकर जहाज में जा पलटा. जहाज में वजनदार ट्रक के गिरते ही जहाज का भी संतुलन बिगड़ा और वो गंगा में पलट गया और देखते ही देखते गंगा में समा गया.

इस हादसे में न जाने कितने लोग गंगा में समा चुके हैं. जिनका अता पता नहीं लग पाया है। इधर हादसे ने प्रशासन के होश उड़ा दिए। पूरा महकमा रात से ही गंगा घाट मनिहारी में कूच कर गया. तलाश जारी है. 18 में से करीब 6 से 7 ट्रक निकल पाई है। बाकी का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है, तलाश जारी है. इस घटना के बाद एसडीआरएफ और अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं .

जहाज पर सवार अंसारी ने बताया कि वह जहाज पर बैठा था अचानक से जहाज पानी की तरफ झुकता चला गया. इसके बाद एक एक कर ट्रक नदी में गिरता चला गया. वो किसी तरह अपनी जान बचा पाए. उस वक़्त सिर्फ चीख गूंज रही थी गंगा में. हर तरफ लोग बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे ,रात में घटना होने के कारण लोगों तक मदद नहीं पहुँच पाई थी.

PNCDESK

By pnc

Related Post