बेपटरी हुई कैपिटल एक्सप्रेस

By Amit Verma Dec 7, 2016

अलीपुर दुआर जिले में समुकतला के पास ट्रेन हादसा

पटरी से उतरी कैपिटल एक्सप्रेस




pnc-capital-express

कानपुर के पास इंदौर एक्सप्रेस रेल हादसे की पीड़ा अभी कम भी नहीं हुई कि अब कैपिटल एक्सप्रेस के बेपटरी होने की खबर ने रेल ट्रैक्स की हालत पर सोंचने पर मजबूर कर दिया है.

मंगलवार रात करीब 9 बजे पटना से गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल-असम बॉर्डर के पास पटरी से उतर गई. कैपिटल एक्सप्रेस के इंजन के साथ 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में  12 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. रेलवे के मुताबिक, रात 9.15 बजे पश्चिम बंगाल के अलिपुर दुआर जिले में समुकतला रोड स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई.  इंजन, SLR और एक जनरल कोच बेपटरी हो गए. SLR और जनरल कोच एक-दूसरे के अंदर घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. रात 10 बजे के आसपास रिलीफ ट्रेन आैर रेलवे के डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को डिब्बों से निकालकर अस्पताल भेजा गया. देर रात तक डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम चल रहा था.

बता दें कि पिछले महीने ही पटना इंदौर एक्सप्रेस के चौदह कोच कानपुर के पास पुखराया में पटरी से उतर गए थे. तड़के 3 बजे हुए इस हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी.

Related Post