मकर संक्रांति पर हुए नाव दुर्घटना में मृतकों को कैन्डल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी,फतुहा के कल्याणनाथ मंदिर से लेकर चौराहा तक कैंडल मार्च किया गया जो सभा में तब्दील हो गया. निष्पक्ष पहल संस्था के डिम्पल पटेल ने कहा कि नीतीश ने प्रकाश पर्व में सुरक्षा व्यवस्था की मौनिटरिंग खुद की, लेकिन हमलोग के दशहरा-छठ और मकर संक्रांति पर मौत मिलता है फिर नीतीश जी चार लाख रुपये देते है. संस्था के सचिव मनीष सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत यादव, कार्टूनिस्ट अमरेन्द्र सहित सैंकड़ों लोगों ने नीतीश सरकार, डीएम, एसपी मुर्दाबाद के नारे लगाए, तथा मृतकों के परिजनों को बीस लाख रुपये तथा सरकारी नौकरी देने की मांग की.