रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें…

बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भीषण बाढ़ के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किशनगंज, जोगबनी समेत कई प्लेटफॉर्म पानी में डूब गए हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कटिहार मंडल के किशनगंज और हटवार स्टेशनों के बीच पुल संख्या 117 पर पानी खतरे के निशान से उपर बहने के कारण इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इनके अलावा कई जगहों पर रेल ट्रैक के नीच की मिट्टी धंसने और ट्रैक पर पानी भर गया है जिसके कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों का रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है.




आपकी सुविधा के लिए ऐसे सभी ट्रेनों की लिस्ट यहां दी जा रही है-

सबसे पहले आंशिक रुप से समाप्त की गई ट्रेनें-

  1. दिनांक 12.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15645 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना/दानापुर में
  2. दिनांक 11.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना में
  3. दिनांक 12.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में
  4. दिनांक 11.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन खगड़िया में
  5. दिनांक 11.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15910 लालगढ-गुवाहाटी अवध आसाम एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में
  6. दिनांक 12.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल का आंशिक समापन मुगलसराय में
  7. दिनांक 11.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस का आंशिक समापन काढ़ागोला रोड में
  8. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में
  9. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-गुहवाहाटी नाथ ईस्ट एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में
  10. दिनांक 12.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15910 लालगढ-गुवाहाटी अवध आसाम एक्सप्रेस का आंशिक समापन छपरा में
  11. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12436 डिबू्रगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का आंशिक समापन कटिहार में

आंशिक रुप से प्रारंभ की गई ट्रेनें-

दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी के बजाय कटिहार से ही खुलेगी अर्थात यह ट्रेन गुवाहाटी और कटिहार के बीच रद्द रहेगी.

रद्द की गई ट्रेनें-

  1. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस
  2. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15646 गुवहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
  3. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस
  4. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
  5. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी़ राजधानी एक्सप्रेस
  6. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22412 नई दिल्ली-नाहरलूगान एक्सप्रेस
  7. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12502 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्स.
  8. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
  9. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
  10. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  11. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
  12. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
  13. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस
  14. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस
  15. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14056 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल
  16. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15910 लालगढ-गुवाहाटी अवध आसाम एक्सप्रेस
  17. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  18. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस
  19. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  20. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किषनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस
  21. दिनांक 16.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15645 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  22. दिनांक 16.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस
  23. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस
  24. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस
  25. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13281 न्यूतिनसुकिया-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस
  26. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस
  27. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13245 न्यूजलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस
  28. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस
  29. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस
  30. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
  31. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस
  32. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
  33. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15601 सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्स.

इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर भी भारी वर्षा के कारण परिचालन बाधित हो जाने से निम्नलिखित गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है –

परिवर्तित मार्ग से चलायी जा रही ट्रेनें –

  1. दिनांक 11.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते
  2. दिनांक 12.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते
  3. दिनांक 12.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते
  4. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस हाजीपुर-छपरा के रास्ते
  5. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते
  6. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते
  7. दिनांक 12.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15274 दिल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस छपरा-मुजफ्फरपुर-रक्सौल के रास्ते
  8. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते
  9. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते
  1. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते
  2. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते
  3. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते
  4. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते
  5. दिनांक 13.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04424 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते
  6. दिनांक 14.08.17 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04423 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते

अगले आदेश तक आंशिक रुप से समाप्त की गई ट्रेनें-

  1. गाड़ी संख्या 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन बेतिया में
  2. गाड़ी संख्या 14016 दिल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में
  3. गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सुगौली में
  4. गाड़ी संख्या 15274 दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का आंशिक समापन गोरखपुर में
  5. गाड़ी संख्या 75227 समस्तीपुर-रक्सौल सवारी गाड़ी का आंशिक समापन सीतामढ़ी में
  6. गाड़ी संख्या 75225 समस्तीपुर-रक्सौल सवारी गाड़ी का आंशिक समापन सीतामढ़ी में
  7. गाड़ी संख्या 75229 दरभंगा-रक्सौल सवारी गाड़ी का आंशिक समापन सीतामढ़ी में
  8. गाड़ी संख्या 75231 मुजफ्फरपुर-रक्सौल सवारी गाड़ी का आंशिक समापन सुगौली में
  9. गाड़ी संख्या 55209/55207/55213 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी का आंशिक समापन बेतिया में
  10. गाड़ी संख्या 55225 मुजफ्फरपुर-रक्सौल सवारी गाड़ी का आंशिक समापन सिंगरौली में

 

अगली सूचना तक आंशिक रूप से प्रारंभ की जाने वाली ट्रेनें-

  1. गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया से खुलेगी
  2. गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस सुगौली से खुलेगी
  3. गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर से खुलेगी
  4. गाड़ी संख्या 14015 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से खुलेगी
  5. गाड़ी संख्या 75226/75228/75230 रक्सौल-समस्तीपुर सवारी गाड़ी सीतामढ़ी से खुलेगी
  6. गाड़ी संख्या 75232/55226 रक्सौल-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी सुगौली से खुलेगी
  7. गाड़ी संख्या 75220/55208/55214 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी बेतिया से खुलेगी

रद्द की गयी ट्रेनें –

  1. दिनांक 14.08.17 को गाड़ी संख्या 14015 रक्सौल-दिल्ली एक्सप्रेस
  2. दिनांक 14.08.17 को गाड़ी संख्या 75280 बिरौल-दरभंगा सवारी गाड़ी
  3. दिनांक 14.08.17 को गाड़ी संख्या 75254 दरभंगा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी

अगली सूचना तक रद्द की गयी ट्रेनें –

  1. गाड़ी संख्या 12538/125537 मुजफ्फरपुर-मुडंवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  2. गाड़ी संख्या 15201/15202 रक्सौल-पाटलिपुत्र-रक्सौल इंटरसिटी
  3. गाड़ी संख्या 25201/25202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी
  4. गाड़ी संख्या 75233/75234 रक्सौल-सीतामढ़ी-रक्सौल सवारी गाड़ी
  5. गाड़ी संख्या 75237/75238 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी
  6. गाड़ी संख्या 75235/75236 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल सवारी गाड़ी
  7. गाड़ी संख्या 55212/55211 रक्सौल-मुजफ्फरपुर-रक्सौल सवारी गाड़ी

Related Post