टेलिकॉम कंपनियों को इस नंबर का प्रावधान करना अनिवार्य होगा
1955 पर कॉल कर यूजर्स अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे
कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही टोल फ्री नंबर ‘1955’ जारी करने की तैयारी कर रही है. इस नंबर पर सरकार टेलिकॉम यूजर्स से कॉल ड्रॉप के बारे में फीडबैक लेगी. 1955 पर कॉल कर यूजर्स अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे. एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, 1955 शॉर्ट कोड को IVRS सिस्टम के लिए आवंटित किया गया है.टेलिकॉम कंपनियों को इस नंबर का प्रावधान करना अनिवार्य होगा. यही नहीं, इस नंबर को लोकल और एसटीडी कॉलिंग, दोनों से एक्से स उपलब्ध करानी होगी. खबरों की मानें तो इस सर्विस को टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा लॉन्च करेंगे.
कॉल ड्राप डायल करें 1955