पटना, 6 फरवरी. बिहार मंत्रिमंडल की बैठक आज सम्पन्न हुई. इस बैठक में 24 प्रस्तावों हरि झंडी मिली. इस वित्तीय वर्ष में राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत सेवानिवृत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को पूर्ण अवधि के वेतन व पेंशन भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, किसान सलाहकारों के मानदेय में भी वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है.
मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि कुल 4.91 अरब रुपये बिहार आकस्मिक निधि से अग्रिम राशि स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जिससे विवि कर्मियों से जुड़े निर्णय को सुनिश्चित किया जाएगा. सरकार के इस निर्णय से लगभग 1200 इंटर कॉलेजों और हाई स्कूल के 35 हजार काम करने वाले कर्मी इससे लाभान्वित होंगे. वही सरकारी अनुदान के आधार पर चलने वाले 508 इंटर कॉलेज और 715 हाई स्कूलों को पूर्व के तीन शैक्षणिक सत्रों के लिए 3.37 अरब रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गयी है.
पटना नाउ ब्यूरो