मोकामा में राजद, गोपालगंज में भाजपा की जीत

By dnv md Nov 6, 2022 #By-election #Gopalganj #Mokama

बिहार उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन और भाजपा के बीच का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा है. मोकामा में जहां अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने 16 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है वही गोपालगंज में दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी की जीत हुई है. कुसुम देवी ने 1794 वोट से राजद के मोहन गुप्ता को शिकस्त दी.

मोकामा में नीलम देवी ने भाजपा प्रत्याशी को हराया




मोकामा में राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है. हालांकि भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी ने मोकामा में नीलम देवी को कड़ी टक्कर दी.

सुशील मोदी

भाजपा ने जदयू और राजद पर कसा तंज

राज्यसभा सांसद सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उपचुनाव के नतीजों को लेकर महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की जीत है न की आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की. उन्होंने कहा कि चाहे पार्टी कोई भी हो मोकामा में भाजपा पहली बार चुनाव लड़ रही थी. फिर भी अनंत के गढ़ में 62,758 वोट लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है. JDU के वोटरों ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया है.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकार दिया. नीतीश कुमार लालू के साथ थे फिर भी नहीं जीत पाए. भाजपा के आधार वोट में सेंध नहीं लगा पाए. लव – कुश एवं EBC ने एकमुश्त वोट भाजपा को दिया. उन्होंने कहा कि मोकामा और गोपालगंज ने बता दिया की JDU का आधार वोट अब भाजपा के साथ है.
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मोकामा की जीत बाहुबली अनंत सिंह की जीत है न की लालू – नीतीश की. 2020 में अनंत 35 हज़ार से JDU से जीते थे. इस चुनाव में नीतीश अनंत के साथ थे फिर भी क़ेवल 16 हज़ार से जीते. 7 चुनाव में 6 बार अनंत सिंह जीते चाहे पार्टी कोई भी हो.
उन्होंने कहा कि भाजपा पहली बार मोकामा से चुनाव लड़ रही थी, फिर भी अनंत के गढ़ में 62,758 वोट लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है.JDU के वोटर ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया.

pncb

By dnv md

Related Post