रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, बाल-बाल बची सम्पूर्ण क्रांति, बड़ा हादसा टला

By Amit Verma Apr 30, 2017

3 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित
दानापुर रेलमंडल के बनाही स्टेशन की घटना


दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बनाही गांव के पास तेज हवा के कारण रविवार की देर शाम एक विशालकाय पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीण हरकत में आए और रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. उसी क्रम में सम्पूर्ण क्रांति गुजरने वाली थी. ट्रैक पर पेड़ गिरने की सूचना पर उसे रोक दिया गया. जिससे बाद हादसा टल गया. स्थानीय लोगों ने पेड़ की फोटो खींचकर रेल मंत्री के वाट्सएप पर भेजा तो जिम्मेदार हरकत में आए. इस दौरान विभिन्न ट्रेन घंटे भर अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बक्सर रेलवे ट्रैफिक सेक्शन के बनाही रेलवे स्टेशन के पास तेज हवा चलने की वजह से शाम करीब 6 : 30 बजे पीपल का हरा पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया. उसी समय पटना से नई दिल्ली जा रही सम्पूर्ण क्रांति ट्रेन भी आ रही थी. जिसे ग्रामीणों की सूचना पर सिग्नल लाल कर रोक बिहियां स्टेशन पर रोक दिया गया. करीब तीन घंटे तक रेल ट्रैक जाम रहा. इसके बाद पहुंचे टावर वैगन ट्रेन द्वारा रेलट्रेक से पेड़ को हटाया जा सका.





विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनें
इस दौरान 12393 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस बिहियां में, 19064 दानापुर उधना एक्सप्रेस आरा में, 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस चौसा स्टेशन पर, 13006 पंजाब मेल दिलदारनगर स्टेशन पर, 12334 विभूति एक्सप्रेस जमानिया स्टेशन पर , 63228 डाउन पैसेंजर ट्रेन डुमरांव में खड़ी रही. इसके बक्सर तथा आरा से टावर वैगन भेजा गया. तब जाकर रेलवे ट्रैक पर से पेड़ हटाया जा सका. इसके बाद ट्रेनें अपने गंतव्य को रवाना हुई. वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने फोटो खींच कर रेल मंत्री के वाट्सएप पर भेजा तब जा कर हुई मलवे की सफाई शुरू की गई.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post