बक्सर और डुमरांव स्टेशन के टिकट काउंटर होंगे कैशलेस

By Amit Verma Mar 1, 2017

 बक्सर और डुमरांव स्टेशन के टिकट काउंटर होंगे कैशलेस 

रिजर्वेशन और जनरल टिकट काउंटर में लगेंगी स्वाइप मशीन




डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान 

एक महीने में सेवा हो जाएगी शुरू

लगेंगी 1 दर्जन स्वाइप मशीन

 

देश में कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देते हुए रेलवे भी अपनी व्यवस्थाओं को तेजी  से हाईटेक करने की कोशिशों में जुटा हुआ है. रेलवे सूत्रों की मानें तो दानापुर डिवीजन के करीब 19 स्टेशनों में रिजर्वेशन काउंटर के साथ-साथ सामान्य टिकट विंडो को भी पूरी तरह कैशलेस कर दिया जाएगा. बताया जाता है कि इस महीने से ही बक्सर और डुमरांव स्टेशन में रिजर्वेशन और सामान्य टिकट काउंटर पर स्वाइप मशीनें काम करने लगेंगी.

सूत्रों के मुताबिक बक्सर और डुमरांव स्टेशन को कैशलेस करने के लिए अधिकारियों ने एक दर्जन स्वाइप मशीन देने का प्रस्ताव जोनल कार्यालय भेजा है.स्वाइप मशीनें लग जाने के बाद यात्री डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर टिकट ले सकते हैं.

अधिकारियों का मानना है कि काउंटर में स्वाइप मशीन लग जाने से टिकट देने में कम समय लगेगा. यात्रियों को कोई असुविधा ने हो इसको ध्यान में रखते हुए अगले कुछ महीनों तक कैश सिस्टम भी जारी रहेगा. स्वाइप मशीन को ऑप्शन पर रखा जाएगा. जो यात्री क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पे करना चाहते हैं, वह स्वाइप मशीन का प्रयोग कर सकते हैं. आगे चलकर जब टिकट का पेमेंट कैश में देने वालों की संख्या कम हो जाएगी. तब काउंटर को पूर्ण रूप से कैशलेस कर दिया जाएगा.फिलहाल दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर दो मशीन लगायी गयी है. रेलवे बक्सर और डुमरांव स्टेशन पर एक-एक पीओएस मशीन लगायेगा.

स्टेशनों को भी कैशलेस करने की तैयारी चल रही है. कैशलेस सिस्टम लागू करने से यात्रियों को समस्या न हो इसके लिए पहले से खाका तैयार किया जा रहा है.- आरके झा डीआरएम, दानापुर रेलमंडल  

Related Post