‘युवाओं का खर्च कम, ईमानदार और चरित्रवान होना जरूरी’

‘आंदोलन’ के स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में बोले पूर्व विधायक


बक्सर जिले की जनसमस्याओं के प्रति जवाबदेह को कठघरे में खड़ा कर चर्चा में आई गैर राजनीतिक संस्था ‘आंदोलन’ का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. समारोह का उद्घाटन डुमरांव के पूर्व विधायक विजय नारायण भारती ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक कुरीतियों व सत्ता के खिलाफ आंदोलन करना आसान नहीं है. पूर्व विधायक ने युवाओं से आह्वान किया कि खर्च कम करो, ईमानदार और चरित्रवान बनो.




वहीं साहित्यकार डॉ दीपक राय ने आंदोलन को रचनात्मकता में समेटे गर्व की टकराहटों से बचते हुए रचनात्मक बक्सर के निर्माण में सहयोगी बनने की अपील की. साहित्यकार कुमार नयन, जदयू नेता संजय सिंह, कमलेश सिंह, संस्था के जिलाध्यक्ष संदीप ठाकुर, राजेश मिश्रा, उदय प्रताप, रवि सिन्हा, विनायक पांडेय व गिट्टू तिवारी ने संबोधित किया. मंच संचालन अजय मिश्रा ने किया. पवन उपाध्याय ने आंदोलन को विचारधारा बताते हुए कहा कि युवा किसी न किसी रूप में बक्सर के विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं यहीं आंदोलन है. अजय मिश्रा ने बताया कि आंदोलन अब और धारदार होगा. जनता की समस्याओं के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर नए तरीके से दबाव बनाया जाएगा.  वहीं संयोजक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में अनेक समस्याएं है. बक्सर आज भी उपेक्षित व अविकसित है. लेकिन कोई इसके लिए आवाज उठाना नहीं चाहता. आंदोलन बक्सर में नेतृत्व कौशल विकसित करेगा.

उत्कृष्ट कार्य के लिए किए गए सम्मानित
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में रामबिहारी सिंह, साहित्य में डॉ दीपक राय व कुमार नयन, पत्रकारिता के क्षेत्र में मंगलेश तिवारी मुफलिस, बबलू उपाध्याय, पंकज भारद्वाज, चंद्रकांत निराला, समाजसेवा में हैदर अली, विवेक सिन्हा स्मृति संस्थान, आओ मिलकर दुनियां बचाएं व रामानंद तिवारी तथा राजनीति के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पूर्व विधायक विजय नारायण भारती, संजय सिंह व सोनू राय को सम्मानित भी किया गया. मौके पर प्रशांत राय, अजीत पांडेय, सर्वेश पांडेय, मिठु मिश्रा, धीरज, आशुतोष, राजन, विक्रांत, आदित्य विद्यार्थी, त्रिभुवन पाठक, ललन दुबे, रंजन सिंह, विकास, अमन, अंकित पांडेय व अन्य थे.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post