सवालों के घेरे में अस्पताल, बंध्याकरण के बाद भी गर्भवती हो गई महिला

By Amit Verma Apr 4, 2017

दिसंबर में कराया था बंध्याकरण का ऑपरेशन
3 महीने में फिर से गर्भवती हो गई महिला

बक्सर जिले के सदर अस्पताल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बंध्याकरण के 4 माह में ही एक महिला के गर्भवती होने की खबर से अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के बीच हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सुहांव गांव निवासी सुरेंद्र पटेल की पत्नी अंजु देवी का पिछले 6 दिसंबर 2016 को सदर अस्पताल में बंध्याकरण किया गया था. बंध्याकरण के बाद भी उसे तीन माह का गर्भ है. इस संबंध में महिला अंजू देवी (पति सुरेंद्र पटेल) ने बताया कि उन्होंने सदर अस्पताल, बक्सर के चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है.

बता दें कि महिला को पहले से ही तीन बच्चे हैं. बंध्याकरण के 4 माह के बाद वह फिर से गर्भवती है. महिला के अनुसार उसने छह दिसंबर 2016 को सदर अस्पताल में आयोजित शिविर में बंध्याकरण कराया था. तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी ने उसे सफल ऑपरेशन का प्रमाण पत्र भी निर्गत किया था.




सदर अस्पताल में जांच के लिए पहुंची महिला अंजू

महिला के अनुसार कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक था. लेकिन कुछ शारीरिक बदलावों को देखकर वह 31 मार्च को सदर अस्पताल बक्सर गयी. जहां अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि उसे गर्भ है. यह सुनने के बाद महिला और उसके पति के पैरों तले जमीन खिसक गयी. सुरेंद्र पटेल पर पहले से ही पत्नी सहित तीन बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेवारी है. लेकिन एक और आने वाले बच्चे की खबर से वह मानसिक रूप से परेशान है.

क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक

सदर अस्पताल के प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने बताया कि महिला की जांच की गयी है. वह गर्भवती है. लेकिन, इस बाबत जांच की जा रही है कि उसने बंध्याकरण का ऑपरेशन कब कराया था. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post