बक्सर में बेचा गया था राजधानी में लूटा गया आभूषण

By Amit Verma Apr 14, 2017
दो आभूषण व्यवसायी समेत चार लुटेरे गिरफ्तार
कोच के ज्वाइंट से ट्रेन में दाखिल हुए थे लुटेरे

दानापुर-मुगलसराय रेलमार्ग पर गहमर स्टेशन के पास रविवार की सुबह 12310 डाउन राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ हुई लूट का भंडाफोड़ कर दिया गया है. ट्रेन लूटकांड में शामिल चार लुटेरों व दो स्वर्णकारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जीआरपी ने लुटेरों के पास से यात्रियों से लूटे गए मोबाइल, पर्स, एटीएम व गलाया हुआ सोना बरामद किया है. इलाहाबाद के रेल एसपी कविन्द्र प्रताप सिंह, पटना के रेल एसपी जितेन्द्र मिश्रा तथा आरपीएफ कमांडेट चंद्रमोहन मिश्रा ने गुरुवार को मुगलसराय पहुंच अपराधियों से पूछताछ किया. सभी अपराधी बक्सर के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किए गए हैं. सभी अपराधी बक्सर के ही रहने वाले हैं.

कोच के ज्वाइंट से ट्रेन में हुए थे दाखिल




रविवार की सुबह उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर रेलवे स्टेशन के पास राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूट के लिए अपराधियों ने पटरी पर जॉइंट के ओएस सिक्का रखकर सिग्नल लाल कर दिया था. इसके बाद दो कोच के बीच के गैप से ट्रेन में प्रवेश कर गए थे. इसके बाद तीन बोगियों में लूटपाट मचाया था. घटना के बाद से ही यूपी और बिहार की जीआरपी अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. इसी बीच बुधवार की दोपहर ही बक्सर और मुगलसराय की संयुक्त टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर अन्य 3 अपराधियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया गया. फिर लूट के आभूषण खरीदने वाले स्वर्णकार भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

अंगूठी से निकाल हीरे को फेंका, बरामद

अपराधियों ने राजधानी एक्सप्रेस लूट में मिले गहनों को बक्सर के कृष्णा सोनार को बेच दिया था. फिर कृष्णा ने हरि सोनार के यहां सोना गलाने के बाद करीब 12 ग्राम सोना के बदले 20 हजार रुपये दिया था. एक अंगूठी में लगे हीरे के नग को लुटेरों ने मामूली पत्थर समझकर कचरे में फेंक दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post