आचार्य की गिरफ्तारी से खुले कई राज
नक्सली सुभाष पासवान है विस्फोट का मास्टर माइंड
6 फरवरी को ट्रैक पर हुआ था विस्फोट, अपर इंडिया उड़ाने की थी साजिश
File Pic
बक्सर GRP ने 2 महीने पहले हुए रेल ट्रैक ब्लास्ट मामले के एक और आरोपित को हिरासत में लिया है. इसके पहले टीम ने अगरेर से ट्रैक पर बम फेंकने वाले मनोज को धर दबोचा था. आपको याद दिला दें कि दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के नदांव हाल्ट पर 6 फरवरी को ट्रैक विस्फोट हुआ था. इस मामले में एटीएस के इनपुट पर बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर ने आरा के गोढ़ना रोड में छापेमारी कर आचार्य को धर दबोचा.
हालांकि अब भी नक्सली सुभाष पासवान पुलिस गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तार आचार्य मूलरूप से बक्सर जिले के चक्की पांडेयपुर गांव निवासी दशरथ पांडेय का पुत्र दयाशंकर पांडेय है. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ करनी शुरू की तो परत दर परत पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. महज दो समोसे का लालच देकर नक्सली सुभाष पासवान ने मनोज से ट्रैक पर ब्लास्ट कराया था. इस ब्लास्ट के बाद मामले की जांच और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एटीएस के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी को भी लगाया गया था. घटना के बाद से लगातार सुभाष पासवान आचार्य के संपर्क में था. नक्सली सुभाष ने आचार्य को 41 हजार रुपये और 3 मोबाइल भी दिये थे.
बक्सर से ऋतुराज