इटाहरी गुमटी का जल्द निकलेगा समाधान

By Amit Verma May 24, 2017

ECR(पूर्व मध्य रेल) के GM से मिले बक्सर सांसद अश्विनी चौबे

इटाहरी गुमटी और अन्य के मुद्दों के समाधान पर हुई चर्चा




बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने इटाहरी गुमटी मसले के समाधान के लिए बुधवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन से मुलाकात की . मुलाकात के दौरान सांसद ने इसका त्वरित समाधान निकालने की बात कही. करीब एक घंटे चली बैठक में सांसद  ने प्रोजेक्ट का नक्शा देखने के साथ ही हर पहलू पर महाप्रबंधक से विचार-विमर्श किया.

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन ने बताया कि इटाहरी रेलवे गुमटी पर लगने वाले जाम सहित सभी समस्याओं के निदान हेतु प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है. रेलवे की ओर से इस्टीमेट भी बना लिया गया है . हालांकि राज्य सरकार से अभी यह प्राप्त नहीं हुआ है . दरअसल, पूर्व में रेलवे अपना खर्च वहन करती थी जबकि राज्य सरकार अपना खर्च वहन करती थी .

नए प्रावधान के तहत अब परियोजना लागत में अपना खर्च वहन करने के साथ ही राज्य सरकार के खर्च में भी 50 फीसद खर्च का योगदान करती है. महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि राज्य सरकार चाहती है कि यह प्रोजेक्ट किसी सिंगल एजेंसी को दिया जाए . रेलवे को भी कोई आपत्ति नहीं है . इरकॉन से इस संबंध में बात हुई है . इटाहरी गुमटी का मामला वर्षां से लंबित है. बैठक में इस बात पर विषेष ध्यान रखा गया कि प्रोजेक्ट किसी तरह से विवादित न हो . आम लोगों का भी इसमें सहयोग मिले और समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जाए.

Related Post