राम नवमी पर झांकी के साथ निकली शोभायात्रा
बक्सर में रामनवमी के अवसर पर बुधवार की दोपहर बारह बजते ही मठ-मंदिरों में घंटे-घडिय़ालों की आवाज गूंजने लगी. शंख ध्वनि से आकाश आबाद हो गया. चारों तरफ सोहर व बधाई गीत सुनाई देने लगी. ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से वातावरण निहाल हो गया. शहर के मठ-मंदिरों में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव मनाने के दौरान यह नजारा रहा. वही इस मौके पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा में जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष गूंजता रहा. भगवान श्रीराम समेत चारों भाईयों के जन्म का मुहूर्त आते ही ‘भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या..’का स्तुतिगान कर उनका अभिषेक व पूजा किया गया. इस अवसर पर नया बाजार में श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, स्टेशन रोड स्थित बसांव मठिया, चरित्रवन स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर व श्रीनिवास मंदिर तथा अहिरौली मठिया समेत शहर के विभिन्न मठ-मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में महंत श्रीराजाराम शरण की अगुवाई में वैदिक मंत्रोचार के बीच भगवान का दूध, दही, घी व मधु आदि से अभिषेक किया गया तथा बधाई गीत गाकर प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. वही रामरेखाघाट पर देर शाम को मां गंगा की महाआरती की गई. इसको लेकर घाट को दीपों से सजाया गया था. जिससे वहां का नजारा अलौकिक लग रहा था.
राधा-कृष्ण मंदिर में मना उत्सव
यमुना चौक के समीप स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया. इसका आयोजन पं. अनिल कुमार त्रिवेदी की अगुवाई में किया गया था. इस अवसर पर श्रीराम जन्म की स्तुति गान की गई तथा वैदिक विधि के साथ पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर पूरे दिन कार्यक्रमों का दौर चलता रहा.
शोभायात्रा में गूंजे जय श्रीराम के जयघोष
बक्सर के ठठेरी बाजार, बाटा रोड मोड़, वीर कुंअर सिंह कालोनी व अन्य स्थानों पर स्थित महावीर मंदिर परिसर से देर शाम श्रीराम भक्त हनुमान के रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे लगा रहे थे. जयघोष से शहर का वातावरण श्रीराम मय हो गया. इससे पहले 24 घंटे के संकीर्तन का समापन कर प्रसाद वितरण किया. फिर गाजे-बाजे के साथ उत्सवी माहौल में शोभायात्रा निकालकर पूरा शहर भ्रमण किया गया. वही बंगाली टोला स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर के तत्वावधान में देर शाम रामनवमी का जुलूस निकाला गया. भगवा व पीले वस्त्र का साफा बांधे जुलूस में चल रहे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बनता था. यात्रा में ठठेरी बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल ने बताया कि भगवान श्री राम के भक्तों ने भगवान की 14 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली.
शोभायात्रा में गणेश जायसवाल, अजीत चौरसिया, राजू जायसवाल, संतोष जायसवाल, अमित चंद्रा, राजेश कुमार, रूपक कुमार, विकी जायसवाल व अन्य थे. शोभायात्रा को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद था. इस दौरान कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. वही नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावा प्रशासानिक पदाधिकारियों की टीम भ्रमण कर विधि-व्यवस्था की जायजा ले रही थी.
बक्सर से ऋतुराज