बक्सर जेल में कुछ यूं होती है मोबाइल पर बात

By Amit Verma May 5, 2017

बक्सर सेन्ट्रल जेल में मोबाइल पर बात करते कैदी की तस्वीर वायरल




31 दिसम्बर को इसी जेल से भागे थे 5 कुख्यात

जेल अधीक्षक ने कहा, मामला गंभीर, जांच कर होगी कार्रवाई

तस्वीर वायरल होते ही जेल में ताबड़तोड़ छापेमारी

बिहार में जेलों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठते रहे हैं. शुक्रवार को बक्सर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की फोटो वायरल हुई. इससे बक्सर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध की बातें पुख्ता हो गई. वायरल फोटो में एक कैदी जेल में मोबाइल से बातें कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस कैदी का नाम हवलदार सिंह है. जो लगभग एक साल से हुकहा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष ददन सिंह पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में जेल में है. इस जेल से अक्सर छापेमारी के क्रम में मोबाइल, सिम, चार्जर व अन्य सामग्री बरामद होते रहता है.


जेल में बंद कुख्यात अपराधियों द्वारा मोबाइल द्वारा जेल से गिरोह चलाने और रंगदारी मागने की भी बातें अक्सर सुर्खिया बटोरती रहती हैं. दिसम्बर में इसी जेल से 5 कुख्यात जेल से फरार हो गए थे. हाल ही में इसी जेल से बैंक मैनेजर से रंगदारी मांगी गई थी. पूरे मामले पर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि वायरल फोटो की सूचना के बाद जेल में छापेमारी की जा रही है. जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. हवलदार पुराना अपराधी है जिस पर कई और मामले भी दर्ज़ हैं. इसके दबदबे का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसने अपनी पत्नी को अपने पंचायत खुटहाँ से मुखिया निर्वाचित करवाने में सफलता पाई थी.

बक्सर से ऋतुराज

Related Post