भीड़ देखकर सनका हाथी और फिर…

जानवर अक्सर भीड़ देखकर भड़क जाते हैं. खासकर तब जब भीड़ के बीच उन्हें जबरदस्ती नियंत्रण करने की कोशिश की जाती है. गुरुवार को ऐसा ही कुछ हुआ बक्सर के संत मौनिया बाबा के जुलूस में.




बक्सर के प्रसिद्ध संत मौनिया बाबा के कांवर यात्रा जुलूस में शामिल एक हाथी अचानक पागल हो गया. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. घटना गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे की है. जब मौनी बाबा की कांवर यात्रा बक्सर-आरा NH 84 पर प्रताप सागर गांव के पास से गुजर रही थी.  कांवर यात्रा बक्सर के रामरेखा घाट से शुरू हुई थी जो ब्रह्मपुर जा रही थी. इसी क्रम में पागल हाथी ने जुलूस में शामिल एक बच्चे को अपने सूढ़ में लपेटकर पटकना चाहा. लेकिन महावत ने उसे रोक लिया. किसी तरह उस बच्चे को महावत ने बचा लिया. वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाथी के पीठ पर एक आठ साल का बच्चा भी था. जो हाथी के बगीचे में पहुंचते ही पेड़ से लड़क गया. जिससे उसकी जान बच गयी. हालांकि सनके हाथी ने सारा गुस्सा महावत पर निकाल दिया. उसने सूढ़ में लपेटकर उठाया और पटक-पटक कर महावत की जान ले ली. इसके बाद हाथी आपे से बाहर हो गया. किसी तरह स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

करीब तीन घंटे तक हाथी उत्पात मचाता रहा. इस दौरान एनएच से गुजरने वाले वाहनों को एहतियात के तौर पर रोक दिया गया था. सूचना के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची. अन्य हाथी के महावतों ने सनकी हाथी को कब्जे में लिया. मृतक महावत की पहचान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव निवासी मंजूर शेख के रूप में की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाथी बक्सर-आरा के एमएलसी राधाचरण सेठ के भाई हाकीम प्रसाद का है. जो 9 जुलाई से बक्सर रामरेखा घाट से मौनिया बाबा के कांवर यात्रा जुलूस में निकला था. पुलिस ने मृत महावत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.  घटना के बाद मौके पर MLC राधाचरण साह उर्फ सेठ जी पहुंचे. इसके अलावा SDPO शैशव यादव और डुमरांव DSP कमलापति सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post