सरेशाम शहर में फायरिंग से लोगों में दहशत

By Amit Verma Mar 2, 2017

बक्सर के ITI  मैदान व कालेज गेट के पास अपराधियों ने गुरुवार शाम जमकर फायरिंग की जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. फायरिंग की आवाज सुन लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. अतिव्यस्त इलाका होने के कारण लोग शाम में सड़कों पर थे. लेकिन, सभी घरों में दुबक गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम शहर के दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग का कारण इलाके में वर्चस्व कायम करना और एक दूसरे से खुद को ऊंचा दिखाने का प्रयास है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. फायरिंग की सूचना पर पुलिस के भी कान खड़े हो गए. आनन-फानन में टाउन थानाध्यक्ष राघव दयाल ने कॉलेज गेट और ITI फील्ड इलाके में छापेमारी की. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी के गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली थी. संदेह के आधार पर 4 बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस दोनों गुटों के बारे में पता लगाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लोगों ने बताया कि फायरिंग की घटना एक मामूली विवाद को लेकर हुयी. विवाद के पीछे गुरुवार की शाम सिलगे गेट के पास दो बाइक की मामूली टक्कर बताया जा रहा है.




 

रिपोर्ट- बक्सर से ऋतुराज

Related Post