‘ऐसा क्या हुआ कि उठा लिया ये कदम’

बक्सर कलेक्ट्रेट के हर कर्मी की जुबां पर यही सवाल

दिवंगत डीएम को समाहरणालय में दी गई श्रद्धांजलि




तेजतर्रार IAS अधिकारी मुकेश पांडे की मौत से बक्सर में सभी चेहरे खामोश हैं. जिला समाहरणालय में सबके चेहरे पर उदासी के भाव और सबके मुंह पर बस एक ही सवाल था. आखिर क्या हो गया था डीएम साहब को..? आखिर क्यों इतने कमजोर हो गए कि इतना खतरनाक कदम उठा लिया. बता दें कि गुरुवार रात बक्सर डीएम का शव यूपी के गाजियाबाद के पास रेल ट्रैक से बरामद हुआ. उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. 

इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हर शख्स उत्सुक दिख रहा था. कई कर्मचारियों के मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी. समाहरणालय के कई महिला कर्मी भी सुबक रही थीं. सुबह ग्यारह बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी एकत्रित हुए. प्रभारी डीएम मो. मोबिन अली अंसारी की अध्यक्षता में जिले के उच्चाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमे एसपी, एडीएम, डीएसओ, डीएसपी व अन्य अधिकारी शामिल थे. तकरीबन घंटेभर चली बैठक के बाद समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन हुआ. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर मृतक जिलाधिकारी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post