बक्सर के चौसा प्रखंड के बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित बस ने शुक्रवार को एक-एक कर तीन लोगों को रौंद डाला. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर बहादुरपुर महादेवा घाट व हादीपुर गांव के पास हुई. पहला हादसा मुफस्सिल थाना के महादेवा घाट के पास हुआ. जहां सड़क पार कर रहे एक राहगीर बिहारी यादव 45 वर्ष को बस ने धक्का मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. कुछ युवकों ने बाइक से बस का पीछा किया तो बस चालक और तेजी से शहर की ओर भागने लगा. तभी दूसरी घटना हादीपुर गांव के पास हुई. जहां सड़क पार कर रहे प्रसिद्ध यादव 40 वर्ष को बस चालक ने रौंद डाला. घटनास्थल पर ही प्रसिद्ध यादव की मौत हो गयी.
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस घटना के बाद चालक बस समेत फरार हो गया. बताया जा रहा है कि बस कोचस से बक्सर आ रही थी. भागने के क्रम में बस चालक ने मुफस्सिल थाने के समीप एक और राहगीर को टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जिसमें बिहारी यादव की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस में लाइट नहीं होने की वजह से ड्राइवर को ठीक से दिखायी नहीं दे रहा था. यही घटना का कारण बना.हादसे के बाद महादेवा घाट व हादीपुर में लोगों ने सड़क जाम कर रखा था. खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.
बक्सर से ऋतुराज