और धूं-धूं कर जल गई बस
अगलगी में कोई हताहत नहीं
बक्सर में बुधवार की देर शाम सड़क किनारे एक खड़ी बस में अचानक आग लग गयी. अगलगी में धू-धू कर बस जल गयी. अगलगी की घटना को लेकर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. कुछ देर के लिए बाइपास में यातायात व्यवस्था भी ठप हो गयी. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. जांच के दौरान पता चला कि कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से बस में आग लगी थी.
अच्छी बात ये रही कि घटना के वक्त बस में कोई पैसेंजर नहीं था. गाड़ी कई दिनों से सड़क किनारे खड़ी थी. नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बगल में ही नगर परिषद का डंप किया गया कचरे में आग लगी थी. जिससे बस में आग लग गई. हालांकि इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कई दिनों से बस वहां पर खड़ी की गयी थी.
बक्सर से ऋतुराज