बक्सर में भी बिहार दिवस पर कई कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ. बिहार दिवस पर किला मैदान में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. मौके पर डीडीसी मो मोबिन अली अंसारी, एसडीओ गौतम कुमार, वरीय उपसमाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह के साथ विभागीय अधिकारियों व जिले के गणमान्य लोग मौजूद थे. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इसके बाद सुबह में शहर भर में जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रभात फेरी किला मैदान से निकलकर पीपी रोड, मुनीम चौक, जमुना चौक, सिंडिकेट, बाईपास नहर, ज्योति चौक के रास्ते वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए पुनः किला मैदान पहुंची. प्रभातफेरी में स्कूली बच्चों के अलावा सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए. प्रभातफेरी में शामिल बच्चे खुले में शौचमुक्ति, नशामुक्ति व बिहार गौरव से संबंधित नारे व स्लोगन लिए रहेंगे. बच्चों ने शहर वासियों से नशा को ना कहने की अपील करते हुए घर-घर में शौचालय बनवाने की गुजारिश की. जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न विभागों ने विकास मेला लगाया. जिसमें हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई.
लोक संगीत, नृत्य व गायन का कार्यक्रम
दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. संध्या समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री शिवचंद्र राम ने किया. मौके पर ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभूनाथ यादव व बक्सर विधायक संजय तिवारी के साथ नगर परिषद की चेयरमैन शकुंतला देवी व अन्य थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा की गोद में बसे बक्सर में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के समाज में पौराणिक, सांगीतिक और सांस्कृतिक रचनात्मकता रचती-बसती है. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत शराबबंदी और राज्य सरकार के प्रयास से हो रहे विकासोन्मुखी कार्यों पर प्रकाश डाला. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया था. ये कलाकार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोक संगीत, नृत्य व गायन की प्रस्तुति देंगे.
23 मार्च को होने वाले कार्यक्रम
बिहार दिवस के दूसरे दिन के कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सेमिनार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से किला मैदान में होगा.
बक्सर से ऋतुराज