बक्सर बिजली विभाग में हुआ हंगामा मामला अब जोर पकड़ चुका है. हंगामा और मारपीट मामले में घायल भाजपा जिलाध्यक्ष को भाजपा ने गंभीरता से लेते हुए आंदोलन चला रही है.
इस मसले को लेकर एक तरफ जहां बिहार के सदन में भाजपाइयों ने हाय तौबा मचाया तो वही देर शाम शहर में मशाल जुलूस निकालकर गुरुवार को बक्सर बंद का आह्वान किया गया है.
दूसरी तरफ बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे द्वारा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौपा गया जिसमे बक्सर के विधुत कार्यपालक अभियंता सहित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के विरोध प्रोटोकॉल भंग करने के गम्भीर आरोप में उनपर कारवाई करने का आग्रह किया गया है. साथ ही इस आश्रय का एक ज्ञापन गृह मंत्री भारत सरकार एवं राष्ट्रपति महोदय को भी दिया गया है.
स्पीकर ने आरोप को गंभीर मानते हुए इसपर संज्ञान लेकर सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने हेतु सहमति जताई है. जाहिर है बिजली विभाग में हुए हंगामा के बाद उचित कार्रवाई नहीं होने को लेकर भाजपा ने प्रशासन पर आरोप लगाया है.
बक्सर से ऋतुराज