नालंदा (ब्यूरो रिपोर्ट)। नालंदा जिला के हिलसा अनुमंडल अंतर्गत चिकसौरा में एक अनियंत्रित बस के खाई में पलट जाने से चार यात्रियों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में लगभग 15 यात्री घायल हो गए. लोग हादसे की वजह बस के ड्राइवर का गलत ढंग से ओवरटेक करना बता रहे है. घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश कर रही है. दुर्घटनाग्रस्त बस मां शेरावाली ट्रैवल्स की बताई जा रही है.

ज्ञातव्य है इस रूट पर लगभग लोकल बसें ही चलती हैं और इन बसों के ड्राइवर अपनी बसें बहुत बेतरतीब ढंग से चलाते हैं. यह हादसा भी गलत ढंग से ओवरटेक के कारण हुआ है. बताया जा रहा है कि बस करीब 24 फ़ीट गहरे खाई में जा गिरी है. मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. कुछ घायलों को पीएमसीएच रेफर किया गया है.




बस के खाई में गिरने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और गाड़ी से लोगों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज़ के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की उसके बाद बस को आग के हवाले कर दिया है. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशामक वाहन पर भी जमकर रोड़ेबाजी की. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया है. लोगों का कहना है कि इस रूट में ड्राइवर ओवर स्पीड में बस चलाते हैं जिसपर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है. इस कारण आए दिन हादसे होते हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

By Nikhil

Related Post