मुंबई में बिल्डिंग गिरी, हादसे के शिकार हुए सभी लोग बिहार के मजदूर




एक की मौत 16 लोग घायल

चार से पांच लोग मलबे में दबे ,खोज जारी

मुंबई के बांद्रा इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीँ 16 लोग घायल है जबकि तीन से चार लोगों के अभी भी मलबे में फंसने की उम्मीद जताई गई है. बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बांद्रा के शास्त्रीगढ़ इलाके की है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, पुलिस, एंबुलेंस और एनएमसी की टीम मौके पर पहुंची.

मुंबई पुलिस के डीसीपी मंजूनाथ ने बताया कि बांद्रा के शास्त्री नगर में एक जी+2 इमारत रात 12:15 बजे गिर गई जिसमें ग्राउंड फ्लोर के सभी लोग सुरक्षित हैं, पहली मंजिल पर 6 लोग थे जो मामूली रूप से घायल हुए. दूसरी मंजिल पर 17 लोग थे जिनमें 16 लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग बिहार के मजदूर हैं. बीएमसी ने आशंका जताई है कि 3 से 4 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं. बीएमसी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है.

PNCDESK

By pnc

Related Post