हाई डैम बनाओ, बिहार से थमेगा पलायन

By pnc Apr 5, 2023 #Cpiml #high dam #PROTEST




दुखती रगों से राहत की दवा डैम निर्माण में छिपी

हाई डैम के निर्माण पर जोर देने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना

केंद्र सरकार के सौतेलापन का बिहार की जनता शिकार

बिहार के बहुद्देशीय हाई डैम निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. हिमालय से बिहार आने वाली पेरेनियल नदियों के उद्गम स्थल पर हाई डैम निर्माण अविलंब करने की मांग पर जोर दिया. बाद में संघर्ष समिति के राज्य संयोजक मिथिलेश झा की अगुवाई में पीएमओ को मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर एक सभा आयोजित हुई जिसमें बिहार की दुर्दशा खासकर पलायन, सूखे औद्योगिकरण, सस्ती बिजली की कमी और किसानी जैसी समस्याओं के हल पर चर्चा हुई. तय पाया गया कि इन दुखती रगों से राहत की दवा डैम निर्माण में छिपी है. आक्रोश व्यक्त किया गया कि इतनी संभावनाओं वाले विषय की सालों से विभिन्न केंद्र और बिहार की राज्य सरकारों ने आत्मघाती अनदेखी की.

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा जब तक कोसी, कमला एवं बागमती के उदगम स्थल पर बहुद्देशीय हाई डैम का निर्माण नही होगा बिहार की जनता को बाढ़ सुखाड़ बिजली संकट की समस्या से छुटकारा नही मिलेगा. बिहार के विकास के लिए डैम निर्माण अत्यावश्यक है. कृषि प्रधान राज्य होने के कारण कभी अत्यधिक पानी तो कभी अकाल से पूरा जनजीवन प्रभावित रहता है. बिहार में उद्योग व्यापार नही है. केंद्र सरकार के सौतेलापन का बिहार की जनता लगातार शिकार रही है.

राज्य के हुक्मरान भी कम दोषी नहीं हैं. स्वतंत्रता के बाद जब हाई डैम के निर्माण संयोग बना तो पहली राज्य सरकार ने कोसी हाई डैम के प्रोजेक्ट को ये कहते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिया कि बिहार पैदा होने वाली इतनी बिजली का उपयोग नहीं कर पाएगा.सस्ती बिजली सुलभ होती तो उद्योग धंधा का विकास होता.  बिहार से आमलोगों का पलायन रुकता. वर्षा पर आधारित कृषि व्यवस्था समाप्त होती. सुखाड़ से आम लोगो को निजात मिलता.वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में सांसद भोगेंद्र झा के अथक प्रयास और संघर्ष से केंद्र सरकार ने विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय के आधार पर नेपाल सरकार से वार्ता का निर्णय लिया था. लेकिन ये प्रयास सुस्त ही है.

सभा को सीपीआई के महासचिव पूर्व सांसद डी राजा, सीपीआई के बिहार के सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय , राज्य सभा सांसद बिनय बिश्वम ,भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव गुलजार सिंह गोरिया , अखिला भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष वेंकैया ,अखिला भारतीय मिथिला संघ के  महासचिव विद्यानंद ठाकुर ,बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण , सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ओमप्रकाश नारायण , प्रमोद प्रभाकर ,बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष रामकुमार झा , किसान नेता ,रामकिशोर झा , लक्ष्मण चौधरी ,राकेश कुमार पांडेय , दिल्ली ट्रेड यूनियन के सचिव बवन कुमार सिंह , एटक के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरी , पुनीत मुखिया सहित कई संगठन के पदाधिकारी हाई डैम निर्माण के समर्थन में धरना में भाग लिए.

PNCDESK

By pnc

Related Post