मंदी का साया अब मीडिया पर भी हावी | बंद हुआ ये न्यूज चैनल | 250 लोग हुए बेरोजगार

पटना/मुंबई (ब्यूरो रिपोर्ट) | मीडिया पर भी अब मंदी का साया पूरी तरह से पड़ना शुरू हो गया है. बिजनेस न्यूज चैनल BTVI, जो मुंबई से संचालित होता है, ने 31 अगस्त की रात 12 बजे से अपना प्रसारण बंद कर दिया. बंद होने की ये सूचना चैनल के एचआर विभाग ने एक मेल के जरिए अपने एम्पलॉइज को दी.
अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले इस चैनल के प्रबंधन ने अपनी पूरी कोशिश की कि यह चैनल अपनी ऑपरेशनल कॉस्ट निकाल सके और इसके लिए दक्षिण की एक पार्टी से बात भी चल रही थी. परन्तु जब लगातार चैनल पर बढ़ते कर्ज के चलते ये डील नहीं हो पाई, तो प्रबंधन ने इसे पूरी तरह से बंद करने का निर्णय ले लिया.

बताया जा रहा है कि रेवेन्यू अर्जित करने में लगातार मुश्किलों का सामना करते करते चैनल ने आखिरकार दम तोड़ दिया. कहा जा रहा है कि चैनल के अलग-अलग विभागों में लगभग ढाई सौ लोग काम का रहे थे.
चैनल के कर्मचारियों को उनके अगस्त की सैलरी अभी तक मिली नहीं है. बताया जा रहा है कि मुंबई से संचालित ये चैनल सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवकाश के कारण बंद है. इसी कारण समझा जा रहा है कि मंगलवार से इन कर्मचारियों का फाइनल सेटलमेंट किया जाएगा.




By Nikhil

Related Post