बरार से पूछताछ में खुलेंगे कई राज

By Amit Verma Mar 30, 2017

BSSC पेपर लीक कांड में SIT की जांच का दायरा अब अनंत प्रीत सिंह बरार के आसपास ही घूम रहा है. SIT को उम्मीद है कि बरार के इर्द-गिर्द ही पेपर लीक कांड की कहानी रची गई है. फिलहाल बरार एसआईटी की रिमांड पर है. बुधवार को SSP मनु महाराज के नेतृत्व में SIT ने अनंत बरार से कई घंटे तक पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक बरार से 30 से ज्यादा सवाल  पूछे गए. इसके बाद उसने तबीयत खराब होने की बात कही तो उसका मेडिकल चेक अप कराया गया. इसके बाद टीम उससे आज फिर पूछताछ करने वाली है.




SSP मनु महाराज ने बताया कि पेपरलीक कांड में बरार से पूछताछ में कई राज खुलने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार, पूर्व सचिव परमेश्वर राम और OSD सी के अनिल की भूमिका को लेकर बरार के पास पूरी जानकारी है.

इस बीच कई दिनों से लापता चल रहे BSSC के OSD सी के अनिल को सरकार ने नोटिस जारी किया है और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने को कहा गया है. सी के अनिल ने सरकार से तीन महीने की छुट्टी के लिए आवेदन दिया है, जिसे सरकार ने अस्वीकार कर दिया है.

इन सबके बीच बिहार कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति नहीं होने के कारण सारे काम रुके पड़े हैं. छात्र और अभ्यर्थी परेशान हैं. और नियुक्ति नहीं होने से बिहार के कई विभागों में काम पर प्रभाव पड़ रहा है.

Related Post