आखिरकार बिहार कर्मचारी चयन आयोग में सरकार ने नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. सरकार ने 1986 बैच के IAS और फिलहाल बिहार मानवाधिकार आयोग में कार्यरत संजीव कुमार सिन्हा को ये जिम्मेदारी दी है. BSSC के साथ ही उन्हें बिहार राज्य तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की पहली इंटरस्तरीय पीटी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक को लेकर आयोग के पूर्व अध्यक्ष और सचिव समेत कई कर्मचारी भी जेल में हैं. इन सबके कारण आयोग की ओर से आयोजित सारी परीक्षाएं और बहाली प्रक्रिया लंबित पड़ी है.
विशेष रुप से ANM, सचिवालय सहायक और ग्रेड सी की बहाली प्रक्रिया प्रभावित हुई है.