BSSC इंटर लेवल PT परीक्षा का शेड्यूल रेडी

क्या आप तैयार हैं? बिहार कर्मचारी चयन आयोग की PT परीक्षा का शेड्यूल तैयार है. आपको याद दिला दें कि इसी साल जनवरी -फरवरी महीने में ये परीक्षा चार चरणों में ली जा रही थी.




लेकिन पीटी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कांड ने देशभर में बिहार की किरकिरी कर दी थी.इस मामले में SIT ने भी मीडिया और स्टूडेंट्स के खुलासे पर मुहर लगाते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था. आनन-फानन में परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था.

File Pic

इस मामले में आयोग के पूर्व सचिव परमेश्वर राम, अध्यक्ष सुधीर कुमार और कई स्टाफ जेल में बंद हैं.

अब ताजा जानकारी के मुताबिक ये परीक्षा अगले महीने हो सकती है. कर्मचारी चयन आयोग ने अक्टूबर और नवंबर महीने में चार चरणों में परीक्षा कराने की तैयारी को लेकर सभी जिलों के डीम और सभी कमिश्नर को पत्र जारी किया है. सबसे पहले पटना नाउ आपको ये जानकारी दे रहा है. पहले ये परीक्षा ऑनलाइन कराने पर भी विचार किया गया था. लेकिन ना तो सरकार औऱ ना ही किसी निजी संस्थान के पास इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की परीक्षा हैंडल करने का संसाधन है. इसलिए इसबार इस परीक्षा को ऑफलाइन कराने पर ही बात फाइनल हुई है.

BSSC के सचिव के नाम से जारी इस पत्र से ये साफ हो गया है कि अक्टूबर और नवंबर महीने में ये परीक्षा होगी, जिसमें करीब 18.5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी के करीब 15 सीटों पर बहाली होनी है.

पीटी परीक्षा की संभावित तिथि- 8 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 12 नवंबर और 19 नवंबर

क्या है इस परीक्षा के पीछे की कहानी, पढ़िए यहां क्लिक करके-

https://goo.gl/6uuP1G

Related Post