इंटर लेवल PT में इस बार प्रश्न पत्र घर ले जाने की अनुमति नहीं

By Amit Verma Dec 26, 2016

चार चरणों में होगी BSSC की इंटर लेवल PT परीक्षा

कई बार टलने के बाद अब जनवरी-फरवरी में है संभावित

29 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी और 19 फरवरी को होगी PT परीक्षा

जनवरी के पहले हफ्ते के बाद कर सकेंगे आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें  http://bssc.bih.nic.in/ 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने आखिरकार इंटर लेवल प्रथम संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए 29 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी और 19 फरवरी यानि चार फेज में परीक्षा लेने की घोषणा की है. इंटर स्तरीय इस परीक्षा के जरिए अब तक की सबसे बड़ी बहाली प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसमें पीटी के बाद मुख्य परीक्षा भी होगी, लेकिन कोई इंटरव्यू नहीं होगा. करीब साढ़े तेरह हजार सीटों के लिए अगले महीने होने वाली परीक्षा में बिहार समेत देशभर के करीब 18 लाख कैंडिडेट्स के भाग लेने की संभावना है. 20 साल से भी ज्यादा वक्त के बाद बिहार में इंटर लेवल परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इसके लिए आवेदन हालांकि वर्ष 2014 में ही मंगाए गए थे. लेकिन विभिन्न कारणों से परीक्षा का आयोजन कई बार टल गया था. परीक्षा के लिए BSSC की ओर से वेबसाइट पर जनवरी महीने में एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा, जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. याद रखें कि एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होगा http://bssc.bih.nic.in/ पर.

इस बीच बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के सचिव परमेश्वर राम ने कहा है कि इस बार पीटी परीक्षा में प्रश्न पत्र घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. यानि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के बाद आंसर शीट के साथ प्रश्न पत्र भी वापस जमा कर देना होगा.

विशेषज्ञों की मानें तो इस बार इंटर लेवल पीटी परीक्षा में 100 अंक लाने वाले परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के साथ ही परसेंटाइल पर सफल छात्रों का चयन होगा. यानि जितने कम निगेटिव अटेम्प्ट होंगे उतना ही फायदा मिलेगा अभ्यर्थियों को.




Related Post