BSEB में 21 कर्मियों पर गिरी गाज

By dnv md Dec 10, 2017 #BSEB #SUSPEND

बिहार बोर्ड ने अपने 21 कर्मचारियों और अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इन्हें शनिवार को बोर्ड ऑफिस में हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में ना सिर्फ सस्पेंड किया गया है बल्कि इनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. यही नहीं, इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी होगी.




बिहार बोर्ड में एमटीएस की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इसी दौरान एक अभ्यर्थी को पास कराने के लिए फोन आया जिसमें उसे नौकरी के लिए रुपए की मांग की गई. शक के आधार पर पटना पुलिस ने शुक्रवार को बिहार बोर्ड के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया था. करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद उसी दिन उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन शनिवार को इसी बात से नाराज बोर्ड के कर्मियों ने ऑफिस में काम बंद कर दिया और हंगामा करते रहे. जिससे छात्रों को काफी परेशानी हुई.

 

इसके बाद ऐसे 21 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है.

By dnv md

Related Post